रायबरेली, । उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली के सलोन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सोमवार सुबह प्रेमी युगल का शव गांव के बाहर एक पेड़ पर लटका मिला। ग्रामीणों ने शवों को देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक सलोन कोतवाली क्षेत्र के ममूनी गांव के शीतला प्रसाद के बेटे प्रदीप कुमार (24) और उसकी प्रेमिका उमा (21) पुत्री राजनारायण का शव सोमवार सुबह शौच को निकले ग्रामीणों ने गांव के बाहर एक पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका देखा। जिसकी खबर फैलते ही मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों के मुताबिक दोनों मृतक पड़ोसी थे, जिनका रिश्ता परिजनों को पसप्द नहीं था। पहीं परिजनों से इस मामले में कुछ नहीं बोला। वहीं कोतवाली प्रभारी जीडी शुक्ला ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।