हेलीकाप्टर हाइजैक कर रहे, बंदूकधारी को पुलिस ने मार गिराया

वाशिंगटन , 04 जुलाई (आरएनएस)। अमरीकी एयरपोर्ट पर सोमवार को हेलीकॉप्टर को हाइजैक करने की कोशिश कर रहे एक बंदूकधारी को पुलिस ने मार गिराया। हिल्सबोरो पुलिस के हवाले से बताया कि यह शख्स ओरेगॉन में हिल्सबोरो हवाई अड्डे के फ्लाइट स्कूल के बाहर बंदूक की नोक पर हेलीकॉप्टर चुराने की कोशिश कर रहा था। उसने दरवाजा खोला और छात्र पर बंदूक तान दी ओर अंदर मौजूद छात्र को बाहर आने का इशारा किया। उन्होंने कहा कि जैसे ही उसे पता चला की एक पुलिसकर्मी ने उसे देख लिया है तो वह बाड़ फांदकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिसकर्मी ने उसे मार गिराया। हिल्सबोरो पुलिस प्रवक्ता लेफ्टिनेंट हेनरी रेमन ने कहा, ‘घटना स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 11.23 मिनट की है, उस समय एक फ्लाइट इंस्ट्रक्टर और एक छात्र हेलीकॉप्टर के भीतर थे।  हिल्सबोरो के एक अन्य पुलिस अधिकारी ने भाग रहे नकाबपोश पर गोली चला दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Check Also

INDIA :पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल पहुंचे भारत !

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की …