हेलमेट न होने पर डंडे से युवक की पुलिस ने पिटाई की

कानपुर,(नि.सं.)।चेकिंग के नाम पर पुलिस की मनमानी भी खूब चल रही है।पत्नी के साथ जा रहे पति को दलहन अनुसंधान के पास चेकिंग के लिए रोका और हेलमेट न होने पर डंडे से पिटाई कर दी। जिससे उसका हाथ भी टूट गया।उसके बाद 10 हजार रुपये की मांग करने लगे।बाद में दंपति को पुलिस ने भगा दिया।पीड़ित दंपित ने न्याय कीगुहार लगाई हैं।मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है।
बाइक से नयन सोनी पत्नी के साथ कल्याणपुर जा रहे थे। दलहन अनुसंधान के पास चेकिंग हो रही थी।.नयन को चेकिंग के लिए रोका गया।बाइक के सभी कागज कंपलीट थे, लेकिन हेलमेट नहीं था।इसी को लेकर चेकिंग कर रहे सिपाही व दरोगा अभद्रता करने लगे।विरोध पर नयन को पुलिस कर्मी पीटने लगे और डंडा मारकर हाथ तोड़ दिया।पत्नी ने विरोध किया तो उनसे भी भला बुरा कहा और जाने के एवज में 10 हजार रुपये की मांग करने लगे।विवाद बढ़ता देख पुलिस कर्मियों ने चालान काटकर भगा दिया।.हाथ के बढ़ते दर्द के कारण नयन को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां हाथ टूटने की बात सामने आई।थाने में सुनवाई न होने पर पीड़ित दंपति शिकायत लेकर डीआइजी कार्यालय पहुंचे।वहां मौजूद सीओ राजेश पाण्डेय ने मामले की जांच सीओ कल्याणपुर को सौंपी है।उन्होंने कहा कि सत्यता सामने आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …