रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की फिल्म जग्गा जासूस रिलीज़ हो गई है। इस फिल्म को रणबीर, अनुराग बसु और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने प्रड्यूस किया है। हाल में एक प्रमोशनल इवेंट में रणबीर ने कहा कि अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं कर पाती है तो वह डिस्ट्रिब्यूटर्स के पैसे लौटा देंगे।
दरअसल एक प्रमोशनल इवेंट में रणबीर कपूर से ट्यूबलाइट के असफल होने पर ड्रिस्ट्रिब्यूटर्स के पैसे लौटाने के बारे में सवाल पूछ गया था। उन्होंने कहा, ऐसा 1950 में मेरे दादाजी राज कपूर की फिल्मों के जमाने से होता रहा है। फिल्में इस तरह बनाई जाती हैं कि इससे केवल प्रड्यूसर्स ही नहीं बल्कि डिस्ट्रिब्यूटर्स और सिनेमाहॉल मालिक सभी पैसा कमाते हैं। कई बार इसमें कफी पैसा कमा लिया जाता है तो कई बार इसमें काफी घाटा भी हो जाता है। अगर घाटा होता है तो उसकी भरपाई करना अच्छी बात है। लेकिन यह व्यक्तियों और फिल्मों पर निर्भर करता है।
रणबीर ने कहा, जैसे कि जब मेरा नाम जोकर रिलीज़ हुई थी तब डिस्ट्रिब्यूटर्स ने घाटा झेला था इसलिए जब बॉबी रिलीज़ हुई तो मेरे दादा जी ने फायदे का एक बड़ा हिस्सा सिनेमाघर मालिकों की जगह डिस्ट्रिब्यूटर्स को दिया था। निजी तौर पर, अगर मैं अपनी फिल्मों से पैसा कमा रहा हूं तो नुकसान होने पर मैं ड्रिस्ट्रिब्यूटर्स का पैसा लौटा दूंगा।