अबैध शराब के मामले में छापे मारी,4के बिरुद्ध हुआ मामला दर्ज 

अमेठी  ,जिले में अबैध शराब के मामले में प्रशासन शख्त रुख अख्तियार कर चुका है ,9 जगहों पर हुई छापे मारी में 4 के बिरुद्ध मामला दर्ज हुआ ,आजमगढ़ के विषाक्त कांड को दृष्टिगत करते हुए विशेष आबकारी प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी अमेठी द्वारा गठित आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र गौरीगंज के ग्राम सुजानपुर व माधवपुर में
 कच्ची शराब के अड्डो 9 छापे मारे गये कुल 4 लोगों के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया तथा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई । 75 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गई व लगभग 2 कुंतल लहन मौके पर नष्ट किया गया। टीम में आबकारी निरीक्षक ओपी मिश्रा व थाना गौरीगंज के दरोगा राजनारायण यादव, राकेश कुमार आबकारी सिपाही रणजीत कुमार,रोहित नंदन,देवी प्रसाद ,वृजेश वर्मा एवं पुलिस कांस्टेबल विजयभान सिंह ,विनीत कुमार,स्मिताआदि शामिल रहे।

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …