मॉस्को, 17 जुलाई । ब्रिटिश कोलंबिया के कनाडाई पश्चिमीतम प्रांत में बड़े पैमाने पर जंगल में आग लगने के कारण अब तक कुल 36,000 लोगों को घर छोडऩे को मजबूर होना पड़ा है। आग पर काबू पाने के लिए करीब 2,900 अग्निशामकों और 203 विमानों की मदद ली जा रही है। इस प्राकृतिक संकट से लडऩे के लिए अधिकारी पहले ही 80 मिलियन डॉलर खर्च कर चुक हैं। सीबीसी प्रसारणकर्ता ने रविवार को कनाडा के वन मंत्री जॉन रस्तेद का हवाला देते हुए कहा कि ऑपरेशन के दौरान एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और पायलट घायल हो गया।