लाइसेंस शुल्क के बिरोध में दवा कारोबारियों ने मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

ड्र

सहारनपुर |  ड्रगिस्ट एवं कैमिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले अनेक दवा व्यवसायियों ने शुक्रवार को निगम द्वारा लाइसेंस शुल्क 10 हजार रुपये वाषिक लगाये जाने के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगरायुक्त को दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017-18 में नगर निगम, नगर क्षेत्र में आने वाली दवा की दुकानों पर 10 हजार रुपये वार्षिक शुल्क लगा रही है। जबकि वैसे ही नोटबंदी व जीएसटी के बाद दवा कारोबार ठप्प हैं, व्यापारी वैसे ही पांच वर्ष में तीन हजार रुपये ड्रग्स विभाग को दे रहे हैं। ऐसे में उनके व्यापारी चैपट हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि आठ माह में नगर में आठ दुकानें दवा की बंद हो चुकी हैं। ज्ञापन देने वालों में विवेक चैहान, राजेंद्र प्रसाद मित्तल, विजय सैनी, संदीप सैनी, अनुज त्यादी, प्रवीण बंसल, विपिन कुमार, मनोज कुमार, सुशील जैन, हविंद्र सैनी, विजय पाल, नवनीत कुमार, जौन, विरेंद्र, विनोद राठी, दलजीत सिंह, राजीव गर्ग, इंद्रजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …