ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक बृहस्पतिवार को लगेगा पावर कारपोरेशन द्वारा मेला

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं ऊर्जा मंत्री पं0 श्रीकान्त शर्मा के निर्देश पर ‘पावर फार आॅल’ योजना के तहत ही सुगम संयोजन योजनान्तर्गत उ0प्र0 पावर कारपोरशन ने पूरे प्रदेश में प्रत्येक बृहस्पतिवार को ‘‘विद्युत समाधान मेला’’ आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह मेला प्रदेश के सभी अवर अभियन्ताओं की देखरेख में उनके क्षत्रों में लगाया जायेगा। पावर कारपोरेशन द्वारा पहली बार जनता की सुविधा के लिये इस तरह के मेले का आयोजन शुरू किया है।
ऊर्जा मंत्री पं0 श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि प्रदेश सरकार लगातार समाज के कमजोर तबके को ज्यादा से ज्यादा सहूलियत देने के प्रयास कर रही है। अंत्योदय सरकार का लक्ष्य है। अभी तक प्रदेश में गरीब आदमी को बिजली का कनेक्शन प्राप्त करना बहुत कठिन था लेकिन इस सरकार ने बीपीएल को मुफ्त एवं एपीएल को किश्तों में बिजली कनेक्शन देने का प्राविधान करके एक ऐतिहासिक काम किया है। उन्होंने कहा कि गरीब आदमी को एक ही स्थान पर बिना भागदौड़ के बिजली कनेक्शन मिल जाये, इसके लिए इस तरह के मेलों को आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं। विद्युत समाधान मेलों में उपभोक्ताओं को बड़ी संख्या में और आसानी से कनेक्शन दिये जा रहे है।
प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष श्री आलोक कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर ही गत् दिवस बृहस्पतिवार को पूरे प्रदेश में 1510 स्थानों पर ‘सरल सुगम समाधान मेले’ का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इन मेलों में बी.पी.एल. को मुफ्त एवं ए.पी.एल को किस्तों में बिजली करेक्शन स्वीकृत किये गये। पूरे प्रदेश में प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इन कैम्पों में जमकर भीड़ उमड़ी और 23047 कनेक्शन गरीबो को दिये गये।

 

Check Also

लखनऊ में 5 मंजिला इमारत गिरने से मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार की शाम को एक पांच मंजिला इमारत भरभराकर …