यमन में अमेरिकी हमले में अल कायदा कमांडर, सहित दो अन्य मारे गए

वाशिंगटन , 23 जून (आरएनएस)। अमेरिकी सेना ने कहा है कि यमन में अमेरिका की ओर से किए गए हवाई हमले में अल कायदा से जुड़े संगठन का एक शीर्ष कमांडर और उसके दो साथी मारे गए। अमेरिकी सेना की केंद्रीय कमान ने कहा कि यह हवाई हमला शाबवा प्रांत में किया गया। इसमें अरब प्रायद्वीप में अल कायदा से संबंधित संगठन ‘एक्यूएपीÓ का कमांडर अबू खताब अल अवलाकी मारा गया। हमले में उसके दो साथी भी मारे गए। अमेरिका का कहना है कि अवलाकी दक्षिणी यमन में अस्थिरता को हवा दे रहा था और उसने आम नागरिकों पर हमले की योजना बनाई थी। एक्यूएपी को निशाना बनाकर इस साल अमेरिका ने कम से कम 80 हवाई हमले किए हैं।

Check Also

INDIA :पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल पहुंचे भारत !

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की …