भारत बना अब दुनिया में 5G Mobile के लिए तीसरा सबसे बड़ा बाजार|

बता दें कि भारत अब दुनिया में 5G Mobile के लिए तीसरा सबसे बड़ा बाजार है। जी हां, ये बिल्कुल सही सुना है आपने, भारत में 5जी नेटवर्क के जल्द पहुंचने के कोई संकेत न होने के बावजूद बाजार में 2021 की तीसरी तिमाही में 5जी स्मार्टफोन की 10 मिलियन यूनिट शिप की गई और जनवरी 2021 और सितंबर 2021 के बीच 5जी फोन की कुल 17 मिलियन यूनिट शिप की गईं।

टॉप 3 में हैं ये कंपनियां-

हालांकि, वो Xiaomi था जो इस अवधि में कुल 23.4 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ लिस्ट में सबपर हावी रहा। Samsung 16.9 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर हासिल किया है, जबकि Vivo 16.4 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

लगातार बढ़ रही है 5G Smartphones की बिक्री

वहीं, Realme 15.7 प्रतिशत की कुल हिस्सेदारी के साथ चौथे स्थान पर है। इसके बाद Realme C11 (2021) और Realme 8 (दोनों 4G और 5G मॉडल) सबसे अधिक शिप किए जाने वाले डिवाइस हैं। ओप्पो 10.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ पांचवें स्थान पर रहा, लेकिन इसकी रेनो 6 सीरीज ने इसे प्रीमियम स्मार्टफोन क्षेत्र में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है।

Check Also

रूम हीटर के नुकसान

पूरे उत्तर भारत में सर्दी का आलम बना हुआ है। ऐसे में कई लोग अलाव …