हैदराबाद , 10 अगस्त । संघ नेता इंद्रेश कुमार की ‘भारत को चीनी उत्पादों का बहिष्कार करना चाहिये टिप्पणी को पाखंड करार देते हुये एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने संघ को चुनौती दी कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय व्यापार को बंद करने को कहे। कुमार ने हाल ही में कहा था कि भारतीयों को चीनी उत्पादों का बहिष्कार करना चाहिये और स्वदेशी सामान पर ध्यान केंद्रित करना चाहिये। ओवैसी ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं को बताया, यह आरएसएस का पाखंड है। क्या वह (कुमार) जो कहते हैं वाकई उसे मानते हैं, मोदी भी खुद एक स्वयंसेवक हैं। उन्हें प्रधानमंत्री के पास जाने दीजिये। आरएसएस को जाकर सरकार से कहने दीजिये कि वह चीन के साथ द्विपक्षीय कारोबार को तत्काल बंद करे। हैदराबाद के सांसद ने यह भी कहा कि संघ को सरकार को यह भी बताना चाहिये कि बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) या इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिये भी कोई चीनी कंपनी प्रायोजक नहीं होनी चाहिये। उन्होंने पूछा, आईफोन जैसे कई उत्पाद चीन में बनाये जाते हैं और भारत में बेचे जाते हैं। क्या इसे रोका जा सकता है कुमार ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था, सरकार चीन से अपने तरीके से निपटेगी लेकिन हमें जरूर चीनी सामानों का बहिष्कार करना चाहिये।