आईपीएल2020 के 13वें सीजन में आज चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कड़ा मुकाबला होगा.जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की टीम अपने फैंस की उम्मीदों को बरकारार रखनें के लिए मैदान में आज उतरेंगी,तो वहीं हैदराबाद की टीम के साथ कड़ा टक्कर होने वाला है.अब देखना यह है कि किसका पला भारी पडे़गा,जो कि आज शाम होने वाले मैंच को देख कर ही पता चल पाएगा.मैंच आज शाम मंगलवार को दुबई में 7:30 से शुरु होगा।
यह भी पढ़ें:बिहार चुनाव: नीतीश ने दिया विपक्ष पार्टी को मुंहतोड़ जवाब,तेजस्वी ने यह कहा…
आपको ध्यान दिला दें कि तीन बार की चैम्पियन रहने के साथ ही पिछली बार की उपविजेता चेन्नई टीम को अब तक 7 मैंचों में से 5 मैंच में हार का सामना करना पड़ा है इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस काफी मायूस है. फैंस के चेहरे पर खुशी लाने के लिए आज धोनी के धुरंधरों को काफी मेहनत करनी होगी,तभी फैस के उम्मीदों पर खरा उतर सकते है.