माहवारी में दिन काफी कठिन होते है महिलाओं के लिए और उसी दर्द मे महिलाओ को घर परिवार ऑफिस सब संभालना पड़ता है लेकिन अब केरल राज्य जिसकी लिटरेसी रेट सबसे ज्यादा मानी जाती है वहा पर महिलाओ के कठिन दिनों के लिए कुछ प्रबंध किए गए है।केरल सरकार ने छात्राओं को माहवारी के वक्त छुट्टी देने का विचार किया है।

जिसके मुताबिक राज्य के उच्च शिक्षा विभाग के तहत आने वाले सभी विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को मासिक धर्म (माहवारी) में छुट्टी प्रदान की जाएगी। कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (सीयूएसएटी) के जरिए अपनी छात्राओं का मासिक धर्म के दौरान छुट्टी प्रदान की जाती है। इसी से सीख लेते हुए उच्च शिक्षा मंत्री आर. बिंदू ने कहा कि सरकार ने विभाग के दायरे में आने वाले सभी राज्य विश्वविद्यालयों में छुट्टी लागू करने पर विचार किया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही राज्य में इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा। उच्च शिक्षा मंत्री आर. बिंदू ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘मासिक धर्म के दौरान छात्राओं को होने वाली मानसिक और शारीरिक कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए सभी विश्वविद्यालयों में मासिक धर्म की छुट्टी लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। कोचीन विश्वविद्यालय की शिक्षा मंत्री ने की तारीफ
उच्च शिक्षा मंत्री आर. बिंदू ने कोचीन विश्वविद्यालय के जरिए लिए गए निर्णय की सराहना की। उन्होंने कहा कि, ‘यह केरल में पहली बार है कि किसी शैक्षिक केंद्र ने छात्राओं को मासिक धर्म को लेकर छात्राओं को छुट्टी दी है।’
