जानिए यूपी में कब होगा तापमान शून्‍य से भी नीचे

यूपी में कडकडाती ठण्ड लगातार जारी है साम होते ही कोहरे का कहर जारी है. मगर इस हफ्ते मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी से फिर तापमान लुढ़कने लगेगा. तापमान में गिरावट का यह सिलसिला 19 जनवरी तक देखा जा सकता है. इस दौरान यूपी समेत कई राज्‍यों में बर्फबारी होने की भी आशंका है.

अभी और बढ़ेगा ठंड का प्रकोप
शुक्रवार को लखनऊ, प्रयागराज समेत कई हिस्सों में हल्‍की धूप निकली तो लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि यह राहत ज्यादा दिनों तक नहीं टिकने वाली है. मौसम विभाग की मानें तो आगे भी ठंड का कहर जारी रहेगा. ऐसे में आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है.

पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, शुक्रवार को पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में विभाग द्वारा अगले 5 दिनों का पूर्वानुमान भी जारी किया है. इसके मुताबिक, 18 जनवरी तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कोहरा छाया रह सकता है. कुछ स्थानों पर कोल्ड डे की भी संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.

शून्‍य से नीचे दर्ज किया जा सकता है तापमान
भारत में शीत लहर का आगामी दौर 14-19 जनवरी 2023 के दौरान चरम पर होगा. 16, 17 और 18 जनवरी को अधिक ठंड पड़ेगी. इस दौरान मैदानी इलाकों में तापमान शून्‍य से काफी नीचे जा सकता है. वहीं, इससे पहले गुरुवार को मुरादाबाद, वाराणसी, अयोध्‍या, कानपुर, बरेली और आगरा मंडल में तापमान में भारी गिरावट देखी गई. शुक्रवार सुबह 11 बजे के करीब कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई. इसके बाद दिन में मौसम साफ रहा.

Check Also

उत्तर प्रदेश में वरुण शुरू करेगे नई राजनीती

वरुण गांधी “भारतीय राजनीति” का वह नाम, जो पहले से ही सुर्खियों में था, लेकिन …