लालू ने खुलकर नीतीश को अवसरवादी, पलटूराम और सत्तालोभी कहा

नई दिल्ली , 02 अगस्त (आरएनएस)। बिहार में जेडीयू के महागठबंधन से अलग होने के बाद आरजेडी और जेडीयू के बीच राजनीतिक लड़ाई और तेज हो गई है। आरोप- प्रत्यारोप का दौर और तेज हो चुके हैं। लालू यादव खुलकर नीतीश के खिलाफ अवसरवादी, पलटूराम और सत्तालोभी जैसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। वहीं जेडीयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव अभी भी पार्टी के कदम से नाराज हैं और लालू प्रसाद यादव उन्हें अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहे हैं। बुधवार को लालू यादव ने एक बार फिर शरद यादव की एक पुरानी तस्वीर अपने फेसबुक पेज पर शेयर करते हुए नीतीश पर निशाना साधा। इस पुरानी तस्वीर में शरद यादव अस्पताल में भर्ती नजर आ रहे हैं और लालू उनका हालचाल पूछते दिख रहे हैं। फोटो के जरिए लालू ने नीतीश पर हमला करते हुए पूछा कि नीतीश कुमार बताओ मंडल कमीशन लागू करवाने में तुम्हारा क्या रोल था। हमने और शरद यादव ने इसके लिए संघर्ष किया और मंडल कमीशन लागू करवाने के लिए क्या-क्या किया तुम क्या जानते हो  लालू ने फेसबुक पोस्ट में लिखा,  ‘मास बेस की बात करने वाले नीतीश कुमार ने अपनी अलग राह पकडऩे की शुरुआत ही अपनी जातीय रैली कुर्मी चेतना रैली से ही की थी। हिम्मत है तो इसे नकारें, मैंने तो अपने जीवन में कभी भी किसी यादव रैली में भाग नहीं लिया। इस अवसरवादी व्यक्ति ने मंडल के दौर में भी भाजपाईयो और आरएसएस के इशारे पर अलग राह पकड़कर ओबीसी एकता और विशेषकर बिहार में दलितों और पिछड़ों की गोलबंदी को रोकने का प्रयास किया था। ये उस वक़्त सामाजिक न्याय के रथ को रोकना चाहते थे। मुझे कहता है मेरा मास बेस नहीं है, अरे मेरे मास बेस से परेशान और अतिमहत्वाकांक्षी होने के कारण ही तुम मंडल छोड़ कमंडल थाम लिए थे। बात करता है। लालू के इस पोस्ट से साफ है कि वह एक तरफ नीतीश कुमार को लेकर लगातार आक्रामक रूख अख्तियार किए हुए हैं वहीं शरद यादव को अपने पाले में लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

Check Also

क्या इस साल भी दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे पर लाइटिंग की रहेगी समस्या

बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट अपने शुरुआती दौर से ही सुर्खियों में रहा है। चाहे वजह …