लखनऊ। राजधानी लखनऊ की वजीरगंज पुलिस का एक मानवीय चेहरा सामने आया है थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने पिछले 8 दिनों से लापता गर्भवती महिला को सोशल मीडिया और व्हाट्सएप्प के जरिये उसके परिवार से मिलवा दिया। महिला के घरवालों ने ईमानदार और कर्मठ थानाध्यक्ष के काम की सराहना की है।
वजीरगंज थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें डफरिन अस्पताल से सूचना मिली कि एक गर्भवती महिला को नारी निकेतन भेजने की आवश्यकता है। इस सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और पड़ताल की। पूछताछ में महिला कुछ बता नहीं पा रही थी। वह मुरादाबाद का नाम ले रही थी। थाना प्रभारी ने बताया कि डॉक्टरों से पूछताछ में पता चला कि वह बलरामपुर अस्पताल से रेफर की गई थी। यहां से डॉक्टर उसे नारी निकेतन भेजने की तैयारी में थे। मुरादाबाद का नाम आते ही थाना प्रभारी ने अपने एक जानने वाले को महिला का फोटो व्हाट्सएप्प पर भेजा। उस व्यक्ति ने वहां मीडियाकर्मियों से संपर्क कर फोटो सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दी। पुलिस के पास फोटो पहुंचते ही पुलिस ने महिला को खोज निकाला और उसके परिजनों को सूचना दी। बुधवार को महिला के घरवाले राजधानी पहुंचे और महिला को अपने साथ ले गए। परिजनों ने लखनऊ पुलिस को धन्यवाद दिया। परिजनों के अनुसार महिला पिछले 8 दिनों से घर से गायब थी। फिलहाल पुलिस के इस सराहनीय कार्य की सोशल मीडिया पर खूब प्रशंसा हो रही है।