फर्जी फेसबुक आई.डी. बनाकर महिलाओ का उत्पीडन करने वाला गिरफ्तार

लखनऊ – हुसैन गंज पुलिस तथा साइबर क्राइम सेल ने फर्जी फेसबुक आई डी बनाकर महिलाओ का  मानसिक उत्पीडन करने वाले रिषभ चन्द्र को पुलिस ने हिरासत में लिया | रिषभ अपनी फर्जी फेसबुक आई डी से महिलाओ को अश्लील फोटो व मेसेज भेजने का काम किया करता था| व अपने ऑफिस स्टाफ की महिला सहकर्मियों के नम्बर आई डी पे डालकर अम्रियादित शब्दों का प्रयोग कर उनका मानसिक उत्पीडन करता था जिस संबंध में पुलिस अनुभाग के माध्यम से साइबर सेल तक शिकायत पहुंची थी| साइबर सेल ने जाँच कर रिषभ को धारा 66 एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया

Check Also

लखनऊ में 5 मंजिला इमारत गिरने से मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार की शाम को एक पांच मंजिला इमारत भरभराकर …