लखनऊ | एल0एम0आर0सी के प्रबंध निदेषक कुमार केशव ने आज मेसर्स एल0एंड0टी टीम के साथ नार्थ साउथ काॅरिडोर के अंतर्गत चल रहे मेट्रो कार्यो को देखा। इस दौरे कि शुरूआत के0डी0 सिंह स्टेडियम पर बनाये जा रहे मेट्रो स्टेषन और सुभाष चैक पर चल रहे निर्माण कार्यो को देखा।
साथ ही गोमती नदी के दोनो तरफ एक-एक पीलर के निर्माण का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है और नदी के मध्य में दो पीलर बनाये जायेगे। जिनके उपर दो 45 मीटर के ब्रिज के बीच में 85 मीटर का स्पेशल कैन्टीलीवर स्पैन (ब्रिज) भी बनेगा।
इसके बाद प्रबंध निदेशक ने विश्वविद्यालय व आइ0टी0 पर चल रहे निर्माण कार्यो को देखते हुए बाद शाहनगर चैराहे पर पहुंचे और वहा पर पहले से किये गये डायवर्जन को कार्यदायी संस्था से इसे और बेहतर बनाने का निर्देश दिया। और साथ ये भी कहा की जरूरत लगने पर और भी मेट्रो मार्षल को यहां पर लगाया जाये। टीम के साथ आगे बढ़ते हुए उन्होने भूतनाथ, एच0एल, मुंशी पुलिया और इनके बीच चल रहे सभी मेट्रो निर्माण कार्यो को भी देखा।