जिलाधिकारी आवास पर पंचवटी की स्थापना

बहराइच 07 जुलाई (आरएनएस) जिलाधिकारी आवास पर पंचवटी की स्थापना की गयी है। पंचवटी में जिलाधिकारी अजय दीप सिंह, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना, मुख्य विकास अधिकारी राकेष कुमार, अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार राय, नगर मजिस्टेªट प्रमिल कुमार सिंह, डीएफओ बहराइच आरपी सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गौरांग राठी आईएएस, एआरटीओ कैलाष नाथ सिंह व अन्य ने पौध रोपण किया किया।
पंचवटी में पूर्व मंे पीपल, पष्चिम में बरगद, उत्तर में बेल, दक्षिण में आंवला तथा पष्चिम व दक्षिण अग्नि कोण पर अषोक का पौध रोपित किया गया। प्रत्येक पौध की दूरी केन्द्र से 10 मीटर है। इसके अतिरिक्त आम, गुलमोहर तथा सागौन के पौध रोपित किये गये। इस अवसर पर वनाधिकारी रूस्तम परवेज सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

 

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …