शायद ऐसा पहली बार हो रहा है कि राज्यसभा चुनाव के लिए इतनी : कोशिशें

देशभर की निगाहें इस समय गुजरात में चल रहे राज्यसभा चुनावों पर है. गुजरात में 3 सीटों पर राज्यसभा चुनाव है, लेकिन नज़रें एक सीट पर है. आंकड़ों की मानें, तो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की जीत तो पक्की लग रही है, लेकिन कांग्रेस नेता अहमद पटेल की जीत खतरे में है. शायद ऐसा पहली बार ही हो रहा है कि राज्यसभा चुनाव के लिए इतनी कोशिशें हो रही हैं.

                          कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर

कांग्रेस के लिए ये लड़ाई इसलिए अहम हो जाती है कि 65 विधायकों के साथ कांग्रेस ने इस राज्यसभा सीट के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव और प्रभावशाली नेता अहमद पटेल को उम्मीदवार बनाया था लेकिन 6 विधायकों के इस्तीफे और कई नेताओं के संपर्क से बाहर होने के कारण कांग्रेस का सियासी गणित गड़बड़ हो गया है. हालांकि पिछले 10 दिनों से कांग्रेस ने अपने 44 विधायकों को पहले बंगलुरु और अब आनंद के रिजॉर्ट में रखकर लड़ाई में बने रहने की कोशिश की है लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.

 

Check Also

,क्या है अखिलेश यादव का ‘मिशन दक्षिण’,?

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadva) आज से कर्नाटक (Karnataka) …