सहारनपुर | व्यापारी सुरक्षा फोरम व्यपार मण्डल का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष नरेश धीमान के नेतत्व में उपमहाप्रबधक आर.के.सिंह से मिला । जनपद के व्यापारियों व आमजन को आ रही है परेशानियों से अवगत कराया। नरेश धीमान कहा कि मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ के आदेश के बावजूद 24 घण्टे विधुत आपुर्ति नही हो रही हे। 2=3 घण्टे का कट भी लाईन ठीक करनें के नामपर बेवजह लगाया जा रहा है। महानगर अध्यक्ष छाबछा ने कहा कि जिन क्षैत्रो में सर्वाधिक बिजली चोरी वाले क्षैत्रो में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा । विजय गुप्ता ने कहा कि सरकार की और से 2215 रूपये में लगया जाने वाला 2 किलोवाट के मीटर के विधुत विभाग कर्मचारियों द्वारा तीन हजार रूपये से लेकर छरू हजार रूपये वसूले जा रहे है। प्रतिनिधि मण्डल में सुनील शर्मा, राजकुमार कालडा, रमेंश छावडा, राजेन्द्र सिंह, सरदार बलवंत सिंह, जसवंत, सजीव, दीपक, नवीन, महेश, दिनेश , प्रदीप, उपस्थित रहे।
Check Also
जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …