मस्जिदों में ईद के नमाज की तैयारियां पूरी, ईद की तैयारी में जमकर हुयी खरीददारी

अमेठी (आरएनएस) ईद को लेकर मस्जिदों में तैयारी पूरी कर ली गयी है, रोजेदारों को उम्मीद है कि आज चांद दिखेगा कल ईद मनायी जायेगी। इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है। नगर की जामा मस्जिद में सुबह 8ः30 बजे, नूरी मस्जिद सगरा तिराहा, गंगागंज मस्जिद में अलग-अलग समय पर ईद की नमाज अता की जायेगी। नमाज के बाद लोग गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई देगें। ईद की तैयारी में बाजार सजे हैं, रविवार को देर शाम तक खरीददारी का दौर चलता रहा, सेवइयों और पकवान की सामग्रियो की खूब बिक्री हुयी। महगाई को दर किनार करते हुए लोगों ने त्योहार पर भारी उत्साह दिखाया। रमजान मे तीस रोजे के बाद ईद पर भारी उल्लास रहता है। इसकी तैयारी में हर कोई मसगूल रहा। बाजारों में खाशी रौनक देखी गयी।

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …