शिवपुराण सभी पुराणों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण व सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली पुराणों में से एक है।शिवसेना के सांसद संजय जावद अपने संसदीय क्षेत्र परभणी में शिवपुराण कथा कराना चाहते थे. यह पांच दिवसीय शिवपुराण कथा लक्ष्मी नगरी इलाके में कराने का फैसला किया गया. लेकिन दिक्कत यह थी कि इसके लिए कोई बेहतर जगह नहीं मिल पा रही थी.
शिवपुराण कथा के लिए नहीं मिल रही थी जमीन, मुस्लिम परिवार ने कटवा दी 60 एकड़ खड़ी फसल
शिवपुराण कथा के लिए कटाई खड़ी फसल 7महाराष्ट्र के परभड़ी में शिवपुराण की कथा कराने के लिए एक मुस्लिम परिवार ने अपनी 60 एकड़ खड़ी फसल की आहुति दे दी है. यह कथा परभणी से बीजेपी सांसद संजय जाधव करा रहे हैं. 13 जनवरी से हो रही इस कथा में भारी भीड़ होने की उम्मीद के चलते सांसद सड़क के पास किसी बड़े मैदान की तलाश कर रहे थे. इसकी जानकारी होने पर मुस्लिम परिवार खुद आगे आया और अपनी 40 एकड़ खड़ी फसल कटवा कर कथा का पांडाल बनाने के लिए जगह दे दी. इसके लिए सांसद ने मुस्लिम परिवार का आभार जताते हुए सराहना की है.जानकारी के मुताबिक बीजेपी सांसद संजय जाधव अपने संसदीय क्षेत्र परभणी में शिवपुराण कथा कराना चाहते थे. यह पांच दिवसीय शिवपुराण कथा लक्ष्मी नगरी इलाके में कराने का फैसला किया गया. लेकिन दिक्कत यह थी कि इसके लिए कोई बेहतर जगह नहीं मिल पा रही थी. चूंकि कथा 13 जनवरी से 17 जनवरी के बीच होनी थी और यह तिथि करीब आ रही थी. इसलिए आयोजक चिंतित थे. मामले की जानकारी मुस्लिम परिवार को हुई तो खुद सैय्यद शोएब आगे आए और अपनी 60 एकड़ जमीन पर खड़ी फसल कटवा कर पांडाल के लिए जगह दे दी।
