सहारनपुर , 18 जुलाई । नगर मे कावड यात्रा के दोरान हरिद्वार से गगंाजल लेकर आ रहे भोले के भक्तो कावडियो के लिए जगह जगह शिविर लगाकर जहां हिन्दु समाज के लोग सेवा करने में जुटे है वही मुस्लिम समाज के लोग भी कावडियो की सेवा करने में पीछे नहि है ब्लकि हिन्दु मुस्लिम एकता सहारनपुर की मिसाल रही है जिसकी बानगी शहर मे जगह जगह शिविर लगाकर मुसिलम समाज के लोगो शिव भक्तो की सेवा कर रहे है उनके लिए खाने की व्यवस्था पीने के पानी, चाय, दुध, फलआहार आदि। शिविरो मे वित्तरीत कर रहे है
आज अमन ए हिन्द विकास द्वारा कावड शिविर का आयोजन किया गया जिसमे मीठा पानी व फल कावडीयो को वितरीत किये गए हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक इस शिविर मे समति के अध्ययक्ष मुशी अफजाल व प्रदेश अध्ययक्ष अबदुल जब्बार, हाजी अनवर, मुस्तकीम, पुष्पा देवी, उषा शर्मा आदि मौजुद रहे।