उत्तराखंड NHM घोटाले की सीबीआई जांच की सिफारिश!

उत्तराखंड कैबिनेट ने प्रदेश के चर्चित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में करोड़ों के घोटाले की सीबीआई जांच की सिफारिश की है। स्वास्थ्य विभाग को कैबिनेट की संस्तुत‌ि से संबंधित पत्र शुक्रवार को मिला।

इसके साथ ही अल्मोड़ा में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में घोटाले की फाइल तैयार की गई है। यहां तीन सौ करोड़ के घोटाले के आरोप के मामले में शासन ऊहापोह में है।

इसकी वास्तविक राशि पता करने के लिए कमेटी गठित की जा रही है। इस संबंध में महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य को भी आदेश भेज दिया गया है।

शिकायती पत्र ढूढने में जुटा विभाग

कैबिनेट के एनएचएम घोटालों की जांच को हरी झंडी देने के बाद विभाग फाइलों में दबे वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित शिकायती पत्र ढूंढने में लग गया है।

सबसे पहले अल्मोड़ा मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में दवाओं और उपकरणों की खरीद में हुए घोटालों की जांच खोली गई है। यह घोटाला वर्ष 2010 का है।

इस घोटाले की शिकायत पर 26 जुलाई 2012 को महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य को जांच के आदेश दिए गए थे, लेकिन महानिदेशक कार्यालय ने शासन को अब तक कोई जवाब नहीं दिया।

मामले की फाइल हुई तैयार

अब एनएचएम घोटालों की जांच शुरू हुई है तो सबसे पहले इस मामले की फाइल तैयार करके चला दी गई है। बताया जा रहा है कि इस संबंध में मुख्य सचिव स्तर से जांच के आदेश कर दिए गए हैं।
अल्मोड़ा मामले में निदेशक एनएचएम डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि अभी उन्हें आदेश नहीं मिला है। लेकिन 300 करोड़ बहुत अधिक धनराशि है। प्रदेश का बजट ही दो सौ करोड़ का है। ऐसे में प्रकरण से संबंधित सभी कागजात मंगाए गए हैं।

 

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …