पटना , 27 जुलाई । नीतीश कुमार ने आज सुबह दस बजे छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राजभवन के मंडपम हॉल में नीतीश के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। वहीं सुशील मोदी ने बिहार के नए उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के समय नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगते रहे। वहीं भारत माता की जय के नारे भी लगते रहे। ग्यारह मिनट के चले इस शपथ ग्रहण समारोह में केवल मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने और बिहार के उपमुख्यमंत्री के रूप में सुशील मोदी ने ही शपथ ली है और अब 29 जुलाई को नीतीश कुमार को बहुमत सिद्ध करना होगा। मुख्यमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर नीतीश को बधाई दी और उपमुख्यमंत्री बनने पर सुशील मोदी को भी बधाई दी और कहा कि आशा करते हैं कि साथ मिलकर हम बिहार के विकास और तरक्की करेंगे। नीतीश के शपथ ग्रहण के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर आरोप लगाते हुए कहा कि तीन चार महीने से ही हमें लगने लगा था कि ये सब प्लानिंग चल रही है। अपना स्वार्थ के लिए व्यक्ति कुछ भी कर जाता है। बिहार की जनता ने सांप्रदायिकता के खिलाफ जो जनादेश दिया था, नीतीश ने उसे ठुकरा कर जनता के साथ धोखा किया है। मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने बिहार के हित में निर्णय लिया। उन्होंने राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि मैं राहुल के एक-एक सवाल का जवाब दूंगा और बताउंगा कि मैंने ऐसा फैसला क्यों लिया उन्होंने कहा कि मेरा एक ही लक्ष्य है बिहार का विकास और अब बिहार का विकास ही मेरी प्राथमिकता है। शपथ लेने के बाद राजभवन से नीतीश कुमार अपने आवास के लिए रवाना हो गए। वहीं, तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि अब हम बिहार की जनता के सामने साफ सुथरी छवि के साथ उपस्थित होंगे और बताएंगे कि कैसे अपने स्वार्थ के लिए लोग बदल जाते हैं। शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि हमारा एक ही मुद्दा होगा बिहार का विकास, जो प्रभावित हो रहा था अब हम साथ मिलकर बिहार के विकास को प्राथमिकता देंगे और यही हमारा लक्ष्य है। हम जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। जेपी नड्डा ने नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जो फैसला नीतीश ने लिया है वह काबिले तारीफ है। मैं उन्हें बधाई देता हूं। शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष का कोई भी सदस्य राजभवन नहीं पहुंचा था। नई सरकार का असर दिखना शुरू हो गया है और नेम प्लेट बदले जा रहे हैं। सबसे पहले अब्दुल बारी सिद्दीकी का नेमप्लेट हटाया गया और उसके बाद सफाई कर्मचारी चैंबर की सफाई कर रहे हैं। एनडीए नेता उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश को बधाई दी है और कहा है कि बिहार में अब विकास की बयार बहेगी और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और नीतीश की साफ सोच के साथ बिहार आगे बढ़ता रहेगा। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी। शपथ ग्रहण को लेकर आज सुबह से एक ओर जहां जदयू और एनडीए खेमे में खुशी की लहर है वहीं पूर्व गठबंधन के दोनों घटक दलों में मायूसी और नाराजगी देखी जा रही है।