बिहार:बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों में आपसी गहमागहमी बनी हुई है, तो वहीं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के एक बयान से सियासत गरम हो गई है. नित्यानंद ने बयान में कहा कि “राजद के जीतने पर बिहार में कश्मीर से आए आतंकी पनाह लेंगे.” विपक्ष ने केंद्रीय मंत्री पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा ने केंद्रीय मंत्री के बयान का बचाव किया है, तो वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा को आड़ेहाथों लेते हुए कहा कि “बेरोजगारी के आतंक पर क्या कहेंगे”
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी की दर 46.6% है. बेरोजगारी, भुखमरी, गरीबी की स्थिति पर आतंक का क्या कहना है? तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछले १५ साल में डबल इंजन वाली सरकार ने क्या काम किया ? यह एजेंडे से हटाने की कोशिश की है लेकिन हम फिर भी एजेंड पर चुनाव लड़ना चाहते हैं.
Unemployment rate in Bihar is 46.6%. What does he have to say on the terror of unemployment, poverty, starvation & migration? What did their double-engine govt do in 15 years? It's their attempt to divert from agenda but we want to contest election on agenda: Tejashwi Yadav, RJD https://t.co/SUpaoADj1X pic.twitter.com/STKULeUXU9
— ANI (@ANI) October 14, 2020
भाजपा नेता और बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव ने नित्यानंद के बयान का बचाव करते हुए कहा कि नित्यानंद के बयान का यह मतलब नहीं था जो विपक्षी पार्टी सोच रही है ने जानबूझ कर इस बात को मुद्दा बनाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:जानिये , व्रत रखने के क्या फायदे होते हैं |
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने यह कहा था
एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि “बिहार में अगर राजद की सरकार बनती है तो कश्मीर में जिस आतंकवाद का हम सफाया कर रहे हैं, वो आकर यहां बिहार की धरती पर पनाह लेगा”