शिशु के जन्म के एक धण्टे के अन्दर स्तनपान जरूर करवाये

हमीरपुर।      विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत आज बेरी व ककरऊ ग्राम पंचायतो में जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन आॅगनबाडी   केन्द्रो पर किया गया। इसमें आॅगनबाडी केन्द्रो के सुदृढीकरण के लिये संचालित स्निप परियोजना के जिला रिसोर्स ग्रुप के सदस्य व समर्थ फाउन्डेशन से जुडे देवेन्द्र गाॅधी ने बताया कि बच्चों के जन्म के एक घण्टे के अन्दर स्तनपान जरूरी है, यह पहला दूध अमृत समान है जो बच्चो के अनेक बीमारियों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमताआंे को बढ़ाता हैं। उन्होने कहा कि छ माह तक के बच्चो को माॅ के दूध के अलावा अन्य कोई भी आहार  व किसी बकरी, गाय, भैस आदि का दूध न दे। उन्होने कहा कि हर दो दो घण्टांे क अन्तराल पर बच्चों को स्तनपान जरूर करवाये यदि बच्चा सो रहा हैं तो उसे जगाकर स्तनपान करवाये।
आॅगनबाडी से संचालित कार्यक्रमों के  बारे में जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर जुबैदा बेगम ने उन्होने कहा कि हर धात्री महिला अपने बच्चो को समय पर  और नियमिति स्तनपान करवाये। हर माह की 5 15 व 25 तारीख को आॅगनबाडी केन्द्रांे पर पोहाहार का वितरण होता है और गर्भवती व धात्री महिलाओ को जानकारियाॅ प्रदान की जाती है। उन्होने बताया कि प्रि स्कूल शिक्षा भी बच्चों कोे प्रदान की जाती हैं।
इस दौरान बेरी गाॅव की आॅगनबाडी कार्यकत्री मिथिला पाल, चन्दा, मजूलता, मीरा, सहित महिलाए मीरा, सुखरानी, अनीता, उर्मिला, सुधिया, आशा, मंजू, रूबी, सलीमन, रामदुलारी, विन्द्रा, ककरऊ, सुनीता व कमला लहरा गाॅव की आगनबाडी कार्यकत्री सहायका आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रही।

 

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …