जौनपुर | जफराबाद रेलवे क्रासिंग के पास सोमवार को दोपहर में एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। सूचना पर पहुॅची पुलिस की सूचना जीआरपी ने शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। बताते हैं कि थानाक्षेत्र जफराबाद के ग्राम सुल्तानपुर निवासी बजरंगी सिंह के 35 वर्षीय पुत्र अनिल सिंह की जफराबाद रेलवे क्रासिंग के निकट गोदान एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। सूचना पर हमराहियों के साथ पहुॅचे चैकी प्रभारी अफरोज आलम की सूचना पर पहुॅची जी0आर0पी0 ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस उक्त घटना को आत्महत्या के दृष्टिकोण से जांच में जुटी हुई है।