धडल्ले से बिक रही अवैध शराब,नही लग पा रहा अकुंष

उन्नाव,बागंरमऊ।पिछले महिने में अवैध शराब के सेवन से लगतार कइ जाने चली गइ थी जिस पर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी जिलो के पुलिस अधीक्षको को  अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाने के सख्त निर्देश दिए थे।जनपद में खाना पूर्ति के नाम पर कुछ दिन तक अभियान चला और कइ जगहो पर सैकडो लीटर अवैध कच्ची शराब पकडी भी गइ लेकिन धीरे-धीरे अभियान ठडे बस्तें में चला गया और अवैध कच्ची शराब बनाने वालो का धन्धा फिर फलने फूलने लगा।इसी का ताजा मामला बागरंमऊ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बेहटा पुलिस चैकी के ग्राम रोशनाबाद का आया है।ग्रामीणो की शिकायत है कि रोशनाबाद में अवैध कच्ची शराब बडे पैमाने पर बेची जाती है और रात में पीने वालो का जमावडा लगता है।कच्ची शराब पीने वाले रात भर गाली गलौज करते है जिससे आस पास के लोग न तो रात भर सेा पाते है और न ही शराब पीने वालो को मना कर पाते है।कच्ची शराब कहां से आती है और कौन कौन बेचता है इसकी जानकारी नही मिल पा रही है।ग्रामीणो का आरोप है स्थानीय पुलिस चैकी के पुलिस कर्मी भी इस गोरख धन्धे को जानते हुए अन्जान बने हुए है।क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि इन्ही लोगो की सय पर अवैध कच्ची शराब धडल्ले से बिक रही हैै।

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …