आज 2८ जुलाई। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्र्तगत आयोजित कौशल मेले का उदघाटन सदर एसडीएम आज अपराह्न 1 बजे करेंगे। भारत सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई कौशल सुधार योजना विश्व की सबसे बडी योजना है। जो नेशनल स्किल डिवलपमैंट काॅरपोरेशन के द्वारा संचालित की जा रही है। इसके तहत स्थापित केन्द्रों में दो सौ से अधिक प्रकार के कोर्सिज लगभग 32 विभागों की देखरेख में कराये जाते हैं।
मेले के संबंध चाणक्य एसीएल एकेडमी के निदेशक राजपाल सिंह चैहान ने बताया कि उपरोक्त योजना के बारे में लोगों को जागरूक कर उन्हें कोर्स कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रत्येक 6 माह में कौशल मेला एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। इसी के तहत 29 जुलाई को चाणक्य-एसीएल द्वारा संचालित मार्ग एकेडमी द्वारा कौशल मेले का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में योजना समबन्धी जानकारी विस्तार से देने के साथ नये छात्रों के पंजीकरण एवं चयन भी किया जायेगा।
उन्होंने ने बताया कि कार्यक्रम का उदघाटन आचार्य टी.पी.सेन्टर मैनपुरी एवं वर्तमान में ब्लाक डिवलपमेंट आफीसर का कार्यभार देख रहे जे.के. त्रिवेदी की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी सदर मैनपुरी अमित कुमार करेंगें और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सेवायोजन अधिकारी उज्जवल कुमार सिंह एवं जिला श्रम प्रर्वतन अधिकारी बिजेन्द्र सिंह मौजूद रहेंगे। उन्होने बताया कि मार्ग एकेडमी दिल्ली से अनिल कुमार एकेडमी प्रमुख के साथ सुनील मटटा, मैनेजर आॅपरेशन्स, शिवम मैनेजर प्लेसमेंट डिवीजन भी भाग लेंगे।