पश्चिम बंगाल:बंगाल में एक सिख सुरक्षाकर्मी के पिटाई का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. बीजेपी नेता की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात बलविंदर सिंह नामक सुरक्षाकर्मी की पुलिस द्वारा पिटाई किेए जाने के दौरान पगड़ी गिर गई थी।जिसका विरोध भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह के साथ ही अन्य सिख नेताओं ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का विरोध कर रहे हैं.
On issues of violation of human rights State must be with victim rather than with perpetrators.
Time @MamataOfficial to rise to occasion to undo injustice @WBPolice @HomeBengal & take immediate remedial steps #Balvindersingh
Sensitive stance would be wholesome for society. pic.twitter.com/47tCWZBFl2
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) October 14, 2020
बलविंदर सिंह की पत्नी करमजीत कौर ने भी सीएम ममता बनर्जी पर गुस्सा जताते हुए कहा कि “ममता दीदी हमें भी आप थोड़ी अपनी ममता दिखाइए और हमें भी इंसाफ दिलाइए”
इस मुद्दे को लेकर बलविंदर सिंह ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की थी। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नसीहत देते हुए कहा कि ममता जी अपनी गलती को सुधारे
Karamjit Kaur wife & son Harshveer #balwindersingh alongwith delegation @mssirsa called on me. It was a difficult moment for me to face his Wife and Son pleading for justice.
I earnestly appeal @MamataOfficial to undo injustice #Balvindrasingh . @WBPolice @HomeBengal justice pic.twitter.com/l1IPlysW2m
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) October 14, 2020
यह भी पढ़ें :पीड़ित परिवार ने लगाई दिल्ली में ट्रायल की गुहार, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा
राज्यपाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि “मनजिंदर सिंह सिरसा के प्रतिनिधिमंड़ के साथ बलविंदर सिंह की पत्नी करमजीत कौर और बेटे हर्षवीर सिंह ने मुझसे मुलाकाल की.इंसाफ की गुहार लगा रही उनकी पत्नी और बेटे का सामना करना मेरे लिए बहुत मुश्किल का वक्त था. मैं ममता बनर्जी से अपील करता हूं कि जो अन्याय हुआ है उसे वह ठीक करें”