करंट लगने से घोड़े की दर्दनाक मौत

चरथावल।  कस्बे में पैट्रोल पम्प के सामने लगे बिजली के पोल में करंट उतर जाने से पोल के पास खड़ी घोड़ा बग्गी करंट की चपेट में आ गयी करंट लगने से घोड़े की दर्दनाक मौत हो गयी विधुत विभाग के खिलाफ रोष जताते हुए लोगो ने हंगामा किया सूचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने लोगो को समंझा बुझा कर शान्त किया घोड़ा बग्गी मालिक ने बिजली विभाग के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। बघरा ब्लॉक के नसीरपुर गाँव का राशिद घोड़ा बग्गी से कस्बे में सब्जियां लाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता हैआज राशिद भारत पैट्रोलियम के पैट्रोल पम्प के पास लगने वाली सब्जी मंडी में सब्जियां लेकर आया था जब घोड़ा बग्गी को वह पोल के पास खड़ा कर अपनी सब्जियां बेच रहा था तभी हाईटेंशन बिजली के पोल में करन्ट उतर गया जिसकी चपेट में घोड़ा बग्गी के आ जाने से घोड़े की दर्दनाक मौत हो गई विधुत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की माँग को लेकर लोगो ने हंगामा शुरू कर दिया सूचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने लोगो को समंझा बुझा कर शान्त किया घोड़ा बग्गी मालिक ने बिजली विभाग के विरुद्ध थाने में तहरीर दी

 

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …