PAK एक्ट्रेस का वीडियो हुआ वायरल बोली- इंडिया से इंस्पायर होने की जरुरत नही

मुंबई.शाहरुख खान की 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘रईस’ में रोल करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने कहा है कि पाकिस्तान को इंडिया से इंस्पायर होने की कतई जरूरत नहीं है। माहिरा ने ये बातें एक पाकिस्तानी चैनल के चैट शो में कहीं। ये वीडियो अब वायरल हो रहा है। चैट शो कॉमेडियन उमर शरीफ होस्ट कर रहे हैं।

वीडियो 2011 का है। इसे सोनम महाजन नाम के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है। वीडियो डिस्क्रिप्शन में लिखा है- रईस की पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का इंडिया और बॉलीवुड के बारे में नजरिया। रईस देखने से पहले अपना आत्मसम्मान बेच दो।

– वीडियो में उमर शरीफ माहिरा से कहते हैं, “इंडिया की कोई लड़की आपके जैसी खूबसूरत नहीं है। मैंने तो ये तय किया हुआ है कि बस अपने मुल्क को प्रमोट करना पाकिस्तान…सिर्फ पाकिस्तान।”
– माहिरा उनकी हां में हां मिलाती हैं। उमर आगे कहते हैं- मैं इंडिया की पूरी इंडस्ट्री को घोल के पीके आया हूं। मेरे लिए आप (माहिरा) ज्यादा अहमियत रखती हैं। क्योंकि आप पाकिस्तानी हैं।
– माहिरा इस पर कहती हैं- आपको इंडिया से इंस्पायर नहीं होना चाहिए। बिल्कुल भी नहीं। हम लोग बॉलीवुड नहीं हैं।

– इसके बाद उमर कहते हैं- मेेरे इंडिया में कई लोगों से ताल्लुकात हैं। लेकिन मैं पाकिस्तान को तवज्जो देता हूं।

– इस पर माहिरा कहती हैं- और इसकी (पाकिस्तान की) वजह से आप हैं।

रईसके लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है वीडियो

– राहुल ढोलकिया के डायरेक्शन में बनी ‘रईस’ विवादों में रही है। 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के रास्ते में माहिरा का ये वीडियो नई परेशानी खड़ी कर सकता है।

– 18 सितंबर 2016 पाकिस्तान से घुसे आतंकियों ने उड़ी पर हमला किया था। उसके बाद से पाकिस्तानी कलाकारों पर इंडिया में काम करने पर बैन लगा दिया गया था।
– करण जौहर की ‘ए दिल है मुश्किल’ में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान थे। इस फिल्म की रिलीज भी मुश्किल से हो पाई थी। एक और पाकिस्तानी एक्टर अली जफर की फिल्म ‘डियर जिंदगी’ पर भी बैन की मांग उठी थी।

– ‘रईस’ के विरोध की आशंका के चलते शाहरुख ने पिछले दिनों महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे से मुलाकात की थी। इसके बाद फिल्म का विरोध ना करने का फैसला हुआ था। लेकिन माहिरा का वायरल वीडियो दिक्कत पैदा कर सकता है।

फिल्म में शाहरुख की पत्नी बनी हैं माहिरा

– फिल्म की कहानी गुजरात के गैंगस्टर अब्दुल लतीफ की लाइफ पर बेस्ड है। लीड रोल में शाहरुख हैं।
– माहिरा खान ने शाहरुख की पत्नी का रोल किया है।

 

Check Also

यूक्रेन-रूस युद्ध: क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन अभियान ‘बहुत मुश्किल’ है

क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन में उसका अभियान “बहुत मुश्किल” है, क्योंकि एक यूक्रेनी …