पाक वकीलों का आक्रोश, दी हड़ताल की चेतावनी नवाज शरीफ के खिलाफ

 

गिलगित , 12 जुलाई  ।, सुप्रीम अपीलेट कोर्ट बार एसोसिएशन और उ’च न्यायालय बार एसोसिएशन के गिलगित-बाल्टिस्तान के वकीलों का गुस्सा तेज हो गया है। वकीलों का कहना है कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज और उनके दामाद कैप्टन सफदर के समर्थक को यदि सुप्रीम कोर्ट के अपीलेट कोर्ट का जज बनाया जाता है तो वे हड़ताल पर जाएंगे।सुप्रीम अपीलेट कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अहसान अली एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जावेद इकबाल और उ’च न्यायालय के अध्यक्ष असदल्ला ह ने गिलगिट प्रेस क्लब में मीडिया को बताया कि खाली पड़ी हुई सीट के मनसेहरा के वकील को अनुमति नहीं दी जाएगी।  स्थानीय कानूनी बिरादरी ने गिलगिट-बाल्तिस्तान के मुख्य न्यायाधीश शाहब खान के नाम को सारांश में शामिल करने की आशंका भी जाहिर की, जो गुड गवर्नेंस अध्यादेश के खिलाफ है। पाकिस्तान के संविधान के अनु’छेद 175 ए के अनुसार, उ’च न्यायपालिका में न्यायाधीशों की नियुक्ति को योग्यता के आधार के साथ सर्वो’च न्यायिक परिषद के मुख्य न्यायाधीश, वरिष्ठ न्यायमूर्ति और पाकिस्तान बार परिषद के सदस्य शामिल होंगे, जिसके बाद न्यायाधीशों के नामांकन को अंतिम रूप दिया जाएगा। गिलगिट-बलिस्तान के वकील ने सरकार को चेतावनी दी है कि उन्हें हस्तक्षेप सेप्रांत में व्यापक विरोध हो जाएगा और इसकी पूरी तरह से सरकार जिम्मेदारी होगी।

 

Check Also

INDIA :पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल पहुंचे भारत !

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की …