वाशिंगटन , 26 जुलाई । पाकिस्तान सेना के समर्थन के बिना अमेरिका अफगानिस्तान में युद्ध नहीं जीत सकता, यह बात ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ चेयरमैन जनरल जोसेफ डनफोर्ड ने कही है। अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने में इस्लामाबाद की भूमिका को रेखांकित करते हुए कैलिफोनिर्या में आयोजित एस्पेन सिक्योरिटी फोरम ने डनफोर्ड ने कहा कि पाकिस्तान को शामिल किए बिना अफगानिस्तान में अमेरिकियों व दूसरे विदेशी सेनाओं की सुरक्षा को लेकर कोई समीक्षा नहीं की जा सकती है। डॉन के अनुसार डनफोर्ड ने कहा कि नई दिल्ली से लेकर तेहरान तक जब हम दक्षिण एशिया और क्षेत्र में अपनी रणनीति के एक महत्वपूर्ण तत्व के बारे में चर्चा करते हैं तो उसमें पाकिस्तान को जरूर शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन दक्षिण एशिया को लेकर अपनी नीति की समीक्षा कर रहा है, ना कि सिर्फ अफगानिस्तान को लेकर।