माता-पिता सम्मान दिवस मनाया

मुजफ्फरनगर  । एमजी पब्लिक स्कूल में माता-पिता सम्मान दिवस धूमधाम से मनाया। बच्चों ने माता-पिता के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी को भाव-विभोर कर दिया। प्राइमरी विंग में आयोजित कार्यक्रम में नर्सरी-केजी कक्षाओं के बच्चों ने माता-पिता के साथ प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य श्री जीबी पांडे ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कोआर्डिनेटर मोनिका गर्ग ने सभी माता-पिता का स्वागत किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने माता-पिता के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने के लिए गीत और कविता भी सुनाया। वाइस प्रिंसिपल निर्मला वर्मा ने माता-पिता के सम्मान की सीख दी। कक्षा ४ व ५ के विद्यार्थियों ने वेलकम डांस प्रस्तुत किया। नर्सरी के बच्चों ने ओम साई राम गीत सुनाकर मन मोह लिया। कक्षा ५ की समन फातिमा ने माता-पिता की महत्ता पर प्रकाश डाला। कक्षा ५ के विद्यार्थियों ने नाट्य प्रस्तुति से माता-पिता के महत्व का संदेश दिया। अंत में प्राइमरी विंग की इंचार्ज बेला आनंद ने आभार व्यक्त किया।

 

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …