पारुल भंडारी के इस तरीके से आप भी हो सकते है गौरे

पारुल भंडारी

आप जानेगे की कैसे कुछ ही दीनो में आप गोरा हो सकते हैं | काउंट ऑफ़ मोंटे क्रिस्तो कहानी में हीरो को अँधेरी काल कोटरी में कैद कर के रखा गया था जिस के कारण उस की त्वचा, जब उसे बाहर निकाला गया तब वह बिलकुल सफ़ेद हो गया था| जी हाँ, अँधेरे में लम्बे समय तक रहने से त्वचा गोरा हो जाती है| मगर आप को ऐसा करना मुमकिन नहीं है न तो जरूरी है| इस से आसान गोरा होने के उपाय हम आप को यहाँ पर बताएँगे जिन्हें आप अवश्य उपयोग करे|

आप पूछेंगे की गोरा क्यों बने| कृष्णा कन्हैया तो सावला था, शिवजी भी तो सावले थे और यक़ीनन श्री राम जी भी श्याम ही थे तो हम में ऐसे क्या कमी है की गोरा बने| गोरा इसीलिए होना जरूरी है क्योंकि आज के समाज में गोरे लोगो को ज्यादा पसंद किया जाता है और उन्हें सामाजिक वर्तुल में और नौकरी-धंधे में सफलता प्राप्त होती है| समझे? तो अपनाये गोरे होने के घरेलू नुस्खे (gore hone ke tips in hindi) क्योंकि लड़की हो या लड़का गोरा होना इछनिय है|

रंग गोरा कैसे करे प्रश्न के जवाब जान्ने से पहले यह जानिये की चेहरा साफ करने के उपाय कौनसे है| यह भला क्यूं? इस का कारण है की अगर चेहरा खिला हुआ नहीं लगता है क्यों की त्वचा पर मैल जमा हुई है|
0 मिंट मे गोरी त्वचा पाने के घरेलू उपाय उपचार और तरीके
चेहरा साफ करने के उपाय
त्वचा को साफ़ करने (face ko clean kaise kare in hindi) से आप का चेहरा दमक उठेगा और ऐसा लगेगा जैसे की रंग सुधर गया है| इस तरह साफ़ करे आप के त्वचा को:

भाप (steaming) द्वारा : एक कित्तली में पानी डाल के गरम करे और जब भाप निकलने लगे तो चेहरे पर कित्टली को फेरे और त्वचा को भाप लगे| साथ में रुई का टुकड़ा रखे और चेहरे को घिसते रहिये| भाप लगने से मरे हुए कोशिका ढीले हो जायेंगे और रुई के अन्दर चिपक कर निकल जायेंगे|
अगर त्वचा पर तेल बहुत जमा हो गया है और मृत कोशिका भी है तो आप अल्कोहल (आइसोप्रोपिल अल्कोहल) का उपयोग कर सकते है| रुई को भिगो के त्वचा पर फेरे, रुई काला होता जाएगा| यह प्रयोग कभी कभी ही करे क्योंकि यह तेल बिलकुल निकाल देता है|
कुमारी याने एलो वेरा, मुल्तानी मिटटी और बेसन का मिश्रण से त्वचा घिसे| यह प्राकृतिक तरीके से त्वचा साफ़ कर देती है|
खाने का सोडा का उपयोग करे| इस में पानी मिला के पेस्ट बनाये और दो तीन बूँद हाइड्रो

जन पेरोक्साइड या तो सिरका मिला के त्वचा को अच्छी तरह से घिसे तो त्वचा साफ़ हो जाएगा|
मुल्तानी मिटटी और निम्बू का मिश्रण से भी चेहरे की त्वचा को आप साफ़ कर सकते है|
चीनी को थोड़ा सा पानी में उबाले और गाड़ा बना दे| अब इस में निम्बू का रस मिला दे और चेहरे पर लगा के सूखने दे और बाद में घिस के निकाले ताकि छोटे बाल भी निकल जायेंगे और मृत कोशिका भी| चेहरा साफ करने के तरीके में यह बेहतरीन उपाय है

Check Also

वजन बढ़ाने के लिए काली या पीली किशमिश ?

स्वस्थ रहने के लिए रोज सुबह सूखे मेवे खाने की सलाह दी जाती है। इसमें …