इससे बड़ी विडम्बना क्या होगी कि जो व्यक्ति खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में राज्यमंत्री का काम देख रहा हो, उसके गांवे में रोगों का इलाज जादू-टोनेऔर टोटकों से होता हो।
यह गाँव है केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के गृह जिले मंडला में। मामला मंडला जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर रामनगर गाँव का है। यहाँ पहले भी अंधविश्वास के किस्से मशहूर रहे हैं। अबी बच्चों और बड़ों को नदी में डूबो-डूबोकर इलाज किया गया। इससे पहले यहां इलाज के नाम पर लोगों को पीटने वाले कंबल बाबा अपनी कारस्तानी दिखा चुके हैं यही नहीं फग्गन सिंह कुलस्ते खुद इस ढोंगी बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंच गए थे।