एसटीएफ ने पकड़ी 2 करोड़ की चरस
हरदोई।,उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए नशे के एक बड़े कारोबार करने वाले गैंग की एक ट्रक में ले जाई जा रही 185 किलो चरस बरामद की है। बरामद चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कई करोड़ बताई गई है। एसटीएफ ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है जबकि मुख्य आरोपी फरार होने में सफल रहा ।यूपी एसटीएफ की टीम इस ट्रक का पीछा कर रही थी।पकड़ी गयी चरस नेपाल से महाराजगंज के रास्ते भारत में लायी गयी थी और इसे कैराना के जरिये पश्चिमी उत्तरप्रदेश और दिल्ली में सप्लाई किया जाना था। इतने बड़े पैमाने पर चरस की बरामदगी के बाद यूपी एसटीएफ पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है संडीला पुलिस में खड़े यह युवक इनमे से एक का नाम चरण सिंह है जबकि दुसरे का बबलू इन लोगो को यूपी एसटीएफ की टीम ने हरदोई के संडीला इलाके में धर दबोचा है।दरअसल यूपी एसटीएफ के प्रभारी निरीक्षक अजय पाल सिंह और उनकी टीम को नेपाल से महाराजगंज के रास्ते एक ट्रक में करोडो की चरस होने की जानकारी मिली थी।एसटीएफ की टीम को पता चला की एक ट्रक में चरस में पैकेट ले जाए जा रहे थे और यह ट्रक संडीला इलाके में एक शीतल पेय बनाने वाली कंपनी से शीतल पेय की बोतले लोड करके मेरठ की और जाएगा। जिसके बाद एसटीएफ ने जाल बना और संडीला इलाके में आशु सराय पुलिया के पास ट्रक यूपी 15 एपी 8097 को पकड़ा ।ट्रक की तलाशी के दौरान उसमें बोरों में पैक 185 किलोग्राम चरस बरामद हुई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत कई करोड़ बताई जा रही है।यूपी एसटीएफ ने इस मामले में ट्रक में सवार करन सिंह और बबलू जो दोनों हापुड़ के रहने वाले हैं इन को गिरफ्तार किया है। जबकि इनका एक साथी संजीव शर्मा जो मेरठ का रहने वाला है और इस बरामद चरस बताया गया है मौके से फरार हो गया। इतने बड़े पैमाने पर चरस की बरामदगी के बाद यूपी एसटीएफ अब इनके पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है ।पकड़ी गयी चरस नेपाल से महाराजगंज के रास्ते भारत में लायी गयी थी और इसे कैराना के साजुद उर्फ़ भूरा के जरिये पश्चिमी उत्तरप्रदेश और दिल्ली में सप्लाई किया जाना था। एसटीएफ की टीम करोडो की चरस बरामदगी के बाद बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है।