पीएम मोदी 71,000 युवाओं को सौपेंगे नियुक्ति पत्र

यह साल 2023 का पहला रोजगार मेला है. इस पर पीएमओ की तरफ से कहा गया है कि “रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है. उम्मीद है कि रोजगार मेला आगे रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों को इस दिशा में काम करने का निर्देश दिया था. रोजगार मेले के तहत देशभर से चयनित युवाओं को भारत सरकार के 38 मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जाएगा. नए भर्ती किए गए कर्मचारियों को भारत सरकार के अलग अलग लेवल पर विभाग में पदस्थापित किया जाएगा.
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है. अपडेट के मुताबिक रक्षा मंत्रालय, रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, डाक विभाग, सीबीआई, सीमा शुल्क, बैंकिंग और अलग अलग सुरक्षा बलों में भर्तियां की जाएंगी. पीएम मोदी जॉब योजना में अलग अलग मंत्रालयों के मंत्री शामिल होंगे.

रोजगार मेले में भर्ती होने वाले युवाओं को भारत सरकार के तहत जूनियर इंजीनियर, टेकनीशियन, निरीक्षक, लोको पायलट, कांस्टेबल, उप निरीक्षक, स्टेनोग्राफर, ग्रामीण डाक सेवक, जूनियर एकाउंटेंट, आयकर निरीक्षक, नर्स, शिक्षक, डॉक्टर, पीए, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, एमटीएस जैसे अलग अलग पदों पर तैनाती दी जाएगी

Check Also

जेडीयू के नेता का भड़काऊ बयान

राजनीति में आए दिन भड़काऊ बयान आते रहते है और इसी वजह से विवाद कभी …