राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में 23 जुलाई को फेयरवेल पार्टी

नई दिल्ली , 17 जुलाई  ।   राष्ट्रपति पद से रिटायर होने जा रहे प्रणब मुखर्जी के सम्मान में 23 जुलाई को फेयरवेल पार्टी रखी गई है। लोकसभा           अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने पत्रकारों को बताया कि इस मौके पर सांसद विदायी उपहार के तौर पर राष्ट्रपति को एक कॉफी टेबल बुक भेंट        करेंगे। इस समारोह में सरकार के तमाम आला अधिकारी और दोनों सदनों के सांसद मौजूद रहेंगे। इस पर सांसदों के दस्तखत भी होंगे।        प्रणब का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति को शपथ दिलाई जाएगी। लोकसभा सचिवालय की ओर से        महासचिव अनुप मिश्रा के हवाले से जारी प्रपत्र के अनुसार, 23 जुलाई को शाम साढ़े पांच बजे संसद के केंद्रीय कक्ष में राष्ट्रपति प्रणब          मुखर्जी को विदाई दी जायेगी। परंपरा के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन राष्ट्रपति मुखर्जी के लिए एक विदाई भाषण देंगी।

 

 

Check Also

,क्या है अखिलेश यादव का ‘मिशन दक्षिण’,?

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadva) आज से कर्नाटक (Karnataka) …