लखीमपुर खीरी, 04 अगस्त पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी पर आयोजित विकासखण्ड स्तरीय प्रदर्शनी और मेले में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना से सम्बन्धित भव्य रंगोली के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास का डिस्प्ले किया गया।
खण्ड विकास अधिकारी ने उपस्थित जनों को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास के लिए ग्रामीणों को प्रतीक्षा सूची में वरीयता क्रम के अनुसार आवास दिया जायेगा। जिसमें एक लाख 20 हजार रूपया आवास हेतु वही 90 दिन की मजदूरी मनरेगा द्वारा दी जायेगी। वही पंचायती राज विभाग द्वारा बारह हजार रूपया शौचालय के लिए दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह आवास पूर्णतया निःशुल्क है और चयनित पात्र लाभार्थियों को वरीयता क्रम के अनुसार दिये जायेगे।
मेला प्रदर्शनी में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग सहित 23 विभागों ने अपनी विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाये। स्टालों में जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विभिन्न प्रकार की जानकारियां जनता को दी गयी। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग लखीमपुर खीरी द्वारा पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी के जीवन दर्शन पर आधारित चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गयी।