Priyanka Gandhi :पहलवानो के समर्थन में आई प्रियका गाँधी दिया बड़ा बयान

राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के पहलवानों का धरना आज भी जारी है। पहलवानों की मांग है कि जब तक कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जाता, उनका धरना खत्म नहीं होगा। आज सुबह कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी जंतर-मंतर पहुंची। प्रियंका ने साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और दूसरी महिला पहलवानों के साथ बात की। इस दौरान कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहे।

मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने भी पहलवानों की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने मांग की है कि पहले बृजभूषण सिंह को पद से हटाया जाए क्योंकि वो जांच को प्रभावित कर सकते हैं।प्रियंका गांधी ने कहा कि जब ये खिलाड़ी मेडल जीत कर आते हैं तो सभी ट्वीट करते हैं, उनकी तारीफ करते हैं, पीएम उन्हें अपने घर पर चाय पर बुलाते हैं लेकिन आज जब ये शिकायत कर रही हैं इतने गंभीर आरोप लगा रहीं है तो पीएम उनसे बात तक नहीं कर रहे हैं।बता दें कि महिला पहलवानों की शिकायत और सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने दोनों FIR दर्ज की गई है। पहली FIR नाबालिग पहलवान की शिकायत पर दर्ज की गई है जिसमें पॉक्सो एक्ट भी लगाया गया है वहीं दूसरी FIR 6 महिला पहलवानों की शिकायत पर दर्ज की गई है।

बृजभूषण के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद पहलवानों ने इसे इंसाफ की लड़ाई में पहली जीत बताया है लेकिन पहलवानों ने साफ कर दिया है कि उनका धरना जारी रहेगा। उनकी मांग है कि बृजभूषण सिंह को तुरंत कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद से हटाया जाए।इस बीच पहलवानों के धरने में नेताओं की सियासी परिक्रमा जारी है। नेता पहलवानों के मंच से जमकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं ऐसे में आशंका ये भी जताई जा रही है कि कहीं पहलवानों की इंसाफ की लड़ाई सियासत की भेंट ना चढ़ जाए।

Check Also

इस शख्स की मौत के बाद बीजेपी में मच गया घमासान !

2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से एक ऐसा चेहरा सुर्खियों में बना रहा,जिसको …