कुछ दिन पहले सुगबुगाहट उठ रही थी,कि ‘जयंत चौधरी” “एनडीए” गठबंधन में जा सकते हैं, लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति में दखल रखने वाले दो चेहरे काफी अहम माने जा रहे थे lजिनमें एक खुद जयंत चौधरी थे और दूसरा चेहरा था,भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण lइस बीच चंद्रशेखर आजाद रावण ने कुछ ऐसी बातें कहीं जो जयंत चौधरी के एनडीए गठबंधन में जाने की संभावनाओं को खारिज करते दिख रहे हैं ,जिनसे आपको इंडिया जंक्शन रूबरू कराने जा रहा है l दरअसल भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने,आरएलडी चीफ जयंत चौधरी के साथ बीजेपी में जाने की चर्चाओं, बीएसपी चीफ मायावती और उनके भतीजे आकाश आनंद के हालिया बयान पर कह दिया है कि, मेरी जयंत जी से बात हुईl उन्होंने मुझे ऐसा कुछ नहीं कहा हैl
जितना बुरा किसानों के लिए भारतीय जनता पार्टी कर रही है वो हमेशा से किसानों के लिए मुखर आवाज बनकर खड़े रहे हैं. आजाद समाज पार्टी हमेशा से भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से सहमत नहीं है,ना आज ना कभी किसी भी स्तर पर भारतीय जनता पार्टी से कोई समझौता हो ही नहीं सकता हैlयह बात आप मेरी याद रख लेl यानी जैन चौधरी के बीजेपी से हाथ मिलाने की संभावनाओं को आजाद ने खारिज कर दिया है इसके साथ ही”पिछले दिनों मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने चंद्रशेखर और भीम आर्मी को लेकर एक बयान दिया था,जो सियासी गलियारों में काफी चर्चाओं में रहा lजब आकाश आनंद से पूछा गया कि क्या चंद्रशेखर आजाद और भीम आर्मी को आप चुनौती के तौर पर देखते हैं?तो उन्होंने इसके जवाब में कहा इस सवाल को निकलते हुए कहा था ना करते हुए कहा था की “कौन भीम आर्मी, हम ऐसी किसी चीज को नहीं जानते. ऐसे छोटे-मोटे लोगों के लिए हमारे पास समय नहीं है lहमारी अपनी जनता काफी है. हमारे अपने लोग काफी हैं,जिनका हमें ध्यान रखने की जरूरत हैl जबकि जबकि इसके उलट बीएसपी चीफ मायावती को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने कहा, “मायावती जी मेरी गुरू हैं lकांशीराम साहब के जाने के बाद उनके समय में भी बहन जी ने बहुत काम किया, बहुत सेवा की हैlउन्होंने बहुत संघर्ष किया हैlमैं उनका कल भी सम्मान करता था और मैं उनका आज भी सम्मान करता हूंlकिसी नौसिखिए की वजह से मेरे मन में उनके सम्मान के लिए कोई कमी नहीं हो सकती हैlवह चाहे राजनीति में कामयाब हो या ना हो, लेकिन जीवन भर मेरे मन में उनके प्रति सम्मान रहेगा l उनके कार्य का सम्मान कल भी था और आज भी हैlमैंने सपने में भी उनको बुरा नहीं कह सकता हूं, लेकिन मैं आप को कह रहा हूं,कि इन्हीं छोटे लोगों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए “बाबा साहब अंबेडकर” ने यह लड़ाई लड़ी है lअपने बच्चों की कुर्बानी दी l मान्यवर कांशीराम ने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया l
अपनी रणनीति की तैयारी के बारे में आजाद ने कहा की“आजाद समाज अपना काम कर रही हैlआजाद समाज पार्टी, भीम आर्मी के कार्यकर्ता 24 घंटे समाज के लिए लड़ रहे हैं lकुछ चीज समाज को तय करनी हैlकुछ चीज उनको तय करनी है, लेकिन मैं यह कहता हूं कि आपके किसी भी षड्यंत्र से ना मैं रुकूंगा, ना भीम आर्मी रुकेगी, ना आजाद समाज पार्टी रुकेगी l चंद्रशेखर आजाद का बयान मायावती के पक्ष में आना और इसी बयान के साथ-साथ मायावती के भतीजे,आकाश आनंद को “आने हाथों” लेना ,चंद्रशेखर की रणनीति को बयां कर रहा है,क्योंकि चंद्रशेखर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में,अक्सर जयंत चौधरी के साथ देखे गए हैं lसंभावनाएं जताई जा रही हैं,कि अगर “जयंत चौधरी” “इंडिया गठबंधन” का ही साथ देते हैं,तो अखिलेश की करीबियों के चलते कहीं ना कहीं “चंद्रशेखर आजाद” भी “इंडिया गठबंधन” का हिस्सा बन सकते हैं l