RBI की सिफारिश के बाद ही PM मोदी ने कर दी नोटबंदी की घोषणा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 500-1000 रुपये के पुराने नोट बंद करने का प्रस्ताव 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के कुछ घंटों पहले ही दिया था। एक आरटीआई के जरिए मिली है। आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश में नोटबंदी की घोषणा की और रिजर्व बैंक की तरफ से उन्हें यह प्रस्ताव कुछ देर पहले ही मिला था।

नोटबंदी के बाद जब वित्त सचिव शक्तिकांत दास से फैसले के बारे में सवाल पूछा गया था तब उन्होंने कहा था कि इस बात का जिक्र करने का कोई फायदा नहीं कि किसने फैसला लिया। जरूरी यह है कि फैसले के क्या परिणाम होंगे। दरअसल नियमों के अनुसार नोट बंद करने का फैसला केंद्र सरकार अकेले नहीं ले सकती। इसी वजह से आरबीआई की तरफ से प्रपोजल देना जरूरी था। हालांकि नोटबंदी की तैयारी पहले से हो रही थी।

दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक्ट, 1934 के हिसाब से केंद्र सराकर के पास किसी भी नोट को बंद करने की शक्ति तो है लेकिन वह निर्णय सिर्फ केंद्र सरकार अकेले नहीं ले सकती। फैसले को लागू करने के लिए उसे RBI के सेंट्रल बोर्ड की तरफ से ‘सिफारिश’ की जरूरत होती है। वही सिफारिश आठ नवंबर को नोटबंदी के ऐलान से कुछ घंटों पहले की गई।

केंद्र सरकार को नोटबंदी की सिफारिश करने के लिए दस में से आठ बोर्ड मेंबर्स ने मीटिंग की थी। इसमें रिजर्व बैंक के गर्वनर उर्जित पटेल, वित्त सचिव शक्तिकांत दास, आरबीआई डिप्टी गर्वनर आर गांधी और एसएस मुंद्रा, नचिकेता एम मोर, भरत नरोत्तम दोशी, सुधीर मांकड़ और अंजलि छिब दुग्गल मौजूद थे। हालांकि, कानून के हिसाब से बोर्ड में 21 सदस्य होने चाहिए। जिसमें से 14 स्वतंत्र होते हैं। वर्तमान में बोर्ड लगभग आधे लोगों ने से काम चला रहा है।

नोटबंदी के वक्त RBI के पास थे 4.94 लाख करोड़ के 2000 के नोट

एक अन्य आरटीआई के जवाब में मिली जानकारी के मुताबिक 8 नवंबर को रिजर्व बैंक के पास 2,000 रुपये के नए नोटों में 4.94 लाख करोड़ रुपये थे। यह राशि नोटबंदी में अमान्य हुए करीब 20 लाख करोड़ रुपये के एक चौथाई से भी कम थी। मुंबई के आरटीआई ऐक्टिविस्ट अनिल गलगाली को रिजर्व बैंक की ओर से यह जानकारी मिली है। आरबीआई के मुताबिक नोटबंदी

Check Also

इस शख्स की मौत के बाद बीजेपी में मच गया घमासान !

2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से एक ऐसा चेहरा सुर्खियों में बना रहा,जिसको …