RJD के युवराज तेजस्वी यादव का जन्म दिन आज

बिहार के डिप्टी सीएम और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेट तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन है। राजद की यूथ विंग युवा उनके जन्मदिन को ‘युवा दिवस’ के रूप में मनाएगी। इस मौके पर सभी जिलों में युवा राजद के सदस्य लगभग 10 लाख पौधे लगाएंगे। इस अभियान में पार्टी के सभी विंग के लोग शामिल होंगे।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र पूर्व ने बताया कि प्रदेश से लेकर पंचायत अध्यक्षों को पांच-पांच पौधे लगाने का निर्देश दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। राजद के प्रदेश कार्यालय सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए राजद के प्रदेश, जिला, प्रखंड और पंचायत अध्यक्ष तेजस्वी को शुभकामनाएं देंगे।
इस बीच तेजस्वी को सोशल मीडिया पर भी बधाइयों का सिलसिला तेज है। उनके ट्विटर अकाउंट पर भी बैलून सज गए हैं।

Check Also

क्या इस साल भी दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे पर लाइटिंग की रहेगी समस्या

बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट अपने शुरुआती दौर से ही सुर्खियों में रहा है। चाहे वजह …