लखनऊ. समाजवादी पार्टी की छह घंटे तक लगातार चली बैठक में राष्ट्रीय लोक दल से गठबंधन पर आम सहमति नहीं बन पायी. बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नन्दा ने बताया कि हमारा आरएलडी के साथ गठबंधन नहीं हो रहा है. समाजवादी पार्टी 300 सीटों पर लड़ेगी. बाकी सीटें कांग्रेस को सौंपने का फैसला किया गया है.
किरणमय नंदा ने बताया कि समाजवादी पार्टी 2017 के चुनाव के लिये पूरी तरह से तैयार है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में हम चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि आरएलडी से गठबंधन को लेकर सहमति नहीं बन पायी. हम 300 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. बाकी सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी.
उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस के अलावा किसी भी अन्य पार्टी के साथ समाजवादी पार्टी गठबंधन नहीं करने जा रही है. श्री नंदा ने बताया कि कांग्रेस से होने वाले गठबंधन की घोषणा अगले 24 से 36 घंटे में कर दी जायेगी. पार्टी का घोषणा पत्र तैयार हो चुका है. हम चुनाव के लिये भी पूरी तरह से तैयार हैं