आरटीआई की अवहेलना के आरोप में जनसूचना अधिकारियों पर गिरी गाज

लखनऊ,
हाफिज उस्मान द्वारा आयोग के आदेशों की अवहेलना के आरोप में जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट, सहारनपुर पर 10 हजार रुपये, जिलाधिकारी, सहारनपुर पर 05 हजार रुपये, जिलाधिकारी, सम्भल पर 25 हजार रुपये, उपजिलाधिकारी, सम्भल पर 10 हजार रुपये, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहारनपुर पर 20 हजार रुपये, हसीलदार तहसील सदर, रामपुर पर 10 हजार रुपये, जिला विद्यालय निरीक्षक, मुरादाबाद पर 10 हजार रुपये, खण्ड विकास अधिकारी, रामपुर मनिहारन, सहारनपुर पर 10 हजार रुपये, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुजफ्फरनगर पर 10 हजार रुपये, प्रभारी कृषि बीज भण्डार अधिकारी, रामपुर पर 10 हजार रुपये, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सहारनपुर पर 10 हजार रुपये, विकास प्राधिकरण, सहारनपुर पर 10 हजार रुपये का अर्थदण्ड लगाया गया है। इन जन सूचना अधिकारियों ने मांगी गई सूचना से संबंधित कोई जानकारी आयोग के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया था।

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …