लखनऊ के वजीरगंज अंतर्गत पुराने हाई कोर्ट में लगे ऐसी का कॉपर काटकर चोरी करने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज़ होने के 48 घंटे में किया घटना का खुलासा ,सलमान और बबलू नाम के दोनों चोरो को पुलिस ने 15 से 20 किलो चोरी किया गया कॉपर बरामद ,ईद की छुट्टी के दौरान हुई थी चोरी। वजीर गंज पुलिस पूछ ताछ में जुटी
क्या कहा सलमान ने
सलमान ने पुलिस को बताया की हम लोग कूड़ा बीन बीन कर भरण पोषण करते हे| ईद के दो दिन पहले हमारी मुलाकात बब्लू नाम के लड़के से हनुमान शेतु पर हुई थी| आपस में बात चित कर रहे थे की इस बार हम लोगो की ईद कूड़ा बेचकर मनाई जाएगी इस पर बब्लू ने बताया की हमने एक एसी जगह देखि है वहा चलो वहा से सामान चोरी करते है और ईद और भी मस्त मनाते है बब्लू हम लोगो को पुरानी हाइकोर्ट विल्डिंग लेकर गया जब गेट नम्बर 10 पे गए तो बताया की दोनों विल्डिंग में ये सी लगी है और उसमे कापर का तार लगा हुआ है इसको बेचकर हम लोग ईद मनायेगे| इस पर दोनों ने पाइप पकड़ कर ऊपर की और जाके तार कट लिए |